उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) स्वर्णिम भारत मंच द्वारा बेसहारा वृद्धों के लिए शुरू की गई निःशुल्क भोजन सेवा को शनिवार को 600 दिन पूरे हो रहे हैं। मंच संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि परमपूज्य श्री कमलमुनि जी महाराज की प्रेरणा से इस प्रकल्प की शुरुआत 1 अक्तूम्बर 2019 को की गई थी। ताकि किसी भी वृद्ध को घर बैठे भोजन मिल जाये तो उन्हें वृद्धा आश्रम में रहने पर मजूबर नही होना पड़े
बेसहारा बुजुर्ग दंपतियों को खाली पेट नहीं सोना पड़े इसलिए प्रतिदिन घर पर भोजन पहुँचाया जाता है । भोजन व्यवस्था के शनिवार को 600 दिन पूरे हो रहे हैं। मंच द्वारा बेसहारा बुजुर्गों को खाना पहुंचाने के साथ शोकाकुल परिवार ,बेजुबान जानवरो के लिए भी भोजन उपलब्ध करवाया जाता है
लॉकडाउन में गरीबों को मिला सहारा
मंच द्वारा संचालित निःशुल्क भोजन व्यवस्था लॉक डाउन के पहले से संचालित हैं। पिछले साल मार्च में अचानक लॉक डाउन लगते ही मजदूर ओर दैनिक मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी। ऐसे में मंच द्वारा संचालित इस योजना से गरीब वर्ग को काफी राहत मिली। वर्तमान लॉक डाउन में स्वर्णिम भारत मंच द्वारा सेवा भारती , नगर निगम एवं धन्वन्तरि आर्युवेदिक कॉलेज सहित होम क्वारेंटाइन परिवार को भी भोजन पहुंचाया जा रहा है।
file photo-
