स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी 30 बच्चे घायल, मौके पर पहुंची 5 एम्बुलेंस

बैतूल:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश के बैतूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई है. इस दुर्घटना में 30 बच्चे घायल और 8 बच्चों की गंभीर हालत  होने की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना निमनवाड़ा गांव के पास हुई है. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर तीन थानों की पुलिस और 5 एम्बुलेंस पहुंची. प्रगति स्कूल की बस पलटी है.