राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की 382 वी जयंती मनाई,कोरोना संक्रमण के कारण चल समारोह किया निरस्त

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट एवं प्रांतीय राठौर सभा की और से वीर दुर्गादास राठौर की 382 वी जयंती गुरुवार को मनाई गई। वीर दुर्गादास राठौड़ का जन्म 13 अगस्त 1638 को सरायकेला, जोधपुर नरेश महाराजा जसवन्तसिंह के सेनापति श्री आसकरण जी के घर हुआ। वीरदुर्गादास का नाम इतिहास मे वीरता, देशप्रेम, बलिदान, त्याग तथा स्वामीभक्त के रूप मे जाना जाता है। जूना सोमवारिया क्षिप्रा तट स्थित छत्री पर राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये पुष्पांजलि अर्पित की गई। ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं मिडिया प्रभारी अरुण राठौर, राहुल राठौर ने बताया कि हर साल वीर दुर्गादास राठौर जयंती पर चल समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण जयंती समारोह निरस्त किये गये । जयंती पर शासन गाईडलाईन का पालन करते हुये समाज ट्रस्ट, महिला संगठन, युवा संगठन व नगरसभा के अलग अलग पदाधिकारियों ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं वीर दुर्गादास राठौर को याद किया। इस अवसर पर उपस्थित समाज के पदाधिकारी गणों ने माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया गया।