भोपाल/उज्जैन, 06 जून, 2023 ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भारत स्काऊट्स एंड गाइड्स मध्यप्रदेश के सभागार में पर्यावरण की सुरक्षा पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर माउंट एवरेस्ट फ़तह करने वाली ५० वर्ष से अधिक उम्र की पर्वतारोही श्रीमती ज्योति रात्रे गृहणी एवं उद्यमी का स्वागत व सम्मान पारसचन्द्र जैन, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के मुख्य राज्य आयुक्त, सचिव राजेश मिश्रा, राज्य आयुक्त रोवर राजीव जैन, प्रशिक्षण आयुक्त बी एल शर्मा और श्रीमती संध्या एवं समस्त स्टाफ द्वारा किया गया । मेडम रात्रे जी ने अपने माउंट एवरेस्ट यात्रा के अपने अनुभव भी सभी से साझा किए जो साहस ही नहीं बल्कि दुस्साहस की अंतिम सीमा भी लांघने के समान था और किसी में भी जोश भर सकता है । राज्य मुख्य आयुक्त पारसचन्द्र जैन ने इस अवसर पर यह कहा कि, हमने यहाँ बैठे बैठे ही माउंट एवरेस्ट हिमालय को महसूस ही नहीं ,जी भी लिया हैं ।इस अवसर पर सचिव राजेश मिश्रा, पूर्व आईएएस ने कहा कि, यह पर्वतारोहण ही नहीं बल्कि पर्यावरण को बचाने का एक संदेश भी है जो हमारे भोपाल की गौरव मेडम ज्योति रात्रे जी ने देश और विश्व की दिया ।
