फरार आशा की तलाश के लिए 3 टीमें लगाई,शिवपुरी वन रेंज में मिली  लोकेशन

भोपाल ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) टाइगर प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते मध्यप्रदेश सरकार के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। 6 चीतों की मौत के बाद कल शाम कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर मादा चीता आशा शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कर गई। उसकी लोकेशन शिवपुरी की वन रेंज में मिली है।

आशा काफी समय तक पेड़ की छांव में आराम करती नजर आई। उधर फरार आशा की तलाश के लिए वन विभाग की 3 टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल उसकी अंतिम लोकेश प्राप्त नहीं हो पाई है। आशा के पहले पवन भी बार-बार कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलकर ग्रामीण इलाकों में पहुंच जाता था। पवन ने भी कई दिनों शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में अपना डेरा जमाया हुआ था।