उज्जैन 12 मई।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) करोना रूपी अदृश्य राक्षस से मुक्ति के लिए परमहंस डॉ. अवधेश पुरी जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे समस्त देशवासियों से अक्षय तृतीया पर सामूहिक ‘धूम चिकित्सा’ करने की अपील करें महाराजश्री ने कहा कि यज्ञ के धुएं से वायुमंडल में व्याप्त विषाक्त विषाणु 94% तक समाप्त हो जाते हैं तथा वायुमंडल में इस धुएं का प्रभाव 30 दिन तक रहता है इसकी पुष्टि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान द्वारा की जा चुकी है तथा फ्रांस के प्रसिद्ध वैज्ञानिक त्रिले भी दावा कर चुके हैं की हवन में जलने वाली लकड़ी से फार्मिक अल्दी हाइड नामक गैस उत्पन्न होती है जो विषाक्त विषाणुओं को मारती है तथा पर्यावरण को शुद्ध करती है वर्तमान में भी अनेक वैज्ञानिक एवं डॉक्टर इसके पक्ष में है।

अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी द्वारा करोना के संदर्भ में ताली बजाना,थाली बजाना एवं दीप जलाने की अपील की तथा देश की जनता ने उसका अक्षरश:पालन किया।आपने पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि राष्ट्र की रक्षा हेतु एक बार पुनः अक्षय फल प्रदान करने वाली “अक्षय तृतीया “ 14 मई ,प्रातः 10 बजे पूरे देशवासियों से विषाणु नाशक ओषधीय सामग्री से हवन करने या धूप देने की अपील करें । इससे एक साथ देस वासियों की ‘धूम चिकित्सा’ होगी तथा कोरोना वाइरस का विनाश होगा ।
