नई दिल्ली .(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जम्मू-कश्मीर के लिए वंदे भारत का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है. इस ट्रेन का ट्रायल अब पूरा हो चुका है. आज यह दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से होकर गुजरी. जम्मू-कश्मीर के लिए इस ट्रेन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि ठंड में भी यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो.
इसकी सबसे खास बात ये है कि इस वंदे भारत के शीशे पर कभी बर्फ नहीं जम सकता है. यह माइनस 30 डिग्री में भी फर्राटेदार दौड़ेगी. इसके अलावा, इसमें हवाई जहाज वाले फीचर भी जोड़े गए हैं, जो अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में इसे खास बनाती है. आइए जानते हैं इस ट्रेन की खासियत और किराया कितना होगा.
