उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जीआरपी पुलिस उज्जैन ने अपराध पर नियंत्रण एवं सुरक्षित यात्रा के लिये ( GRP MP Help App )को रेलवे स्टेशन पर आये यात्रियों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन में डाउन लोड करवा कर एप्प की जानकारी दी। इस एप्प के जरिए यात्रा के दौरान होने वाले अपराधों पर तुरंत ही नजदीक के स्टेशन पर जीआरपी थाने के जवान अपराधियों पर शिकंजा कस कर उचित कार्यवाही करेंगे।
