गुजरात के कच्छ में शनिवार शाम 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए,किसी के हताहत होने खबर नहीं 

कच्छ:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुजरात के कच्छ में शनिवार (4 जनवरी 2024) शाम 4:37 बजे 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया गया है. इससे पहले नये साल के पहले दिन कच्छ में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ था.