इंदौर /बिजासन घाट – (स्वदेश एमपी न्यूज़ इंदौर -मयूर जैन ) घर वापसी की जद्दोजहद में हजारों श्रमिकों ने परिवार समेत मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा बिजासन घाट पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारी सुबह होते ही ट्रक चालकों से आगे का सफर तय करने की मिन्नतें की ट्रक चालकों ने प्रति व्यक्ति दो हजार से चार हजार रुपए वसूले हालांकि प्रशासन द्वारा बसें उपलब्ध कराई गई थी पर मजदूरों की संख्या के हिसाब से नाकाफी थी बसों के रवाना होते ही अफरा-तफरी मची और ट्रक चालकों ने मनमाना किराया वसूला,
इधर मध्यप्रदेश सरकार का दावा है कि विभिन्न राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमाओं पर हर रोज करीब 7 हजार मजदूर आ रहे हैं सरकार उनके गृह राज्य तक बसों से उन्हें पहुंचा रही है अभी तक 10 हजार मजदूरों को उनके राज्यौ तक बसों से भेजा जा चुका है मध्यप्रदेश शासन में इनके लिए अभी 642 बसें लगभग प्रतिदिन चल रही है शासन की ओर से कहा गया है और अधिक बसे लगाने का प्रयास किया जा रहा है,
