खंडवा।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) खंडवा में शुक्रवार को 3.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है, जिसका हाईपोसेंटर 5 किलोमीटर गहरा था। भूकंप का केंद्र शहर से 21 किलोमीटर दूर कोहदड़ के पास टाकली गांव रहा। हालांकि, टाकली या जिले में कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं।
